• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

बाबा भयहरण नाथ धाम

दिशा

प्रसिद्ध धार्मिक, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल भयहरणनाथ धाम जनपद प्रतापगढ़ के मुख्यालय के दक्षिण लगभग ३० किलोमीटर पर स्थित है अपनी प्राकृतिक एवं अनुपम छटा तथा बकुलाहीनदी के तट पर स्थित होने के कारण यह स्थल आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यन्तजीवन्त है। लोकमान्यता है कि महाभारत काल मेंद्युत क्रीडा में पराजित होने के बाद पाण्डवों को जब १२ वर्षो के लिए वनवासमें जाना पड़ा था उसी दौरान उनके द्वारा इसी स्थल पर बकासुर नामक राक्षसका वध करके शिवलिंग की स्थापना की गयी थी। कहा जाता है कि पाण्डवों ने अपने आत्मविश्वास को पुनर्जागृत करने के लिए इस शिवलिंग को स्थापित किया थाइसी नाते इसे “भयहरणनाथ” कि संज्ञा से संबोधित किया गया। यह धाम आसपास के क्षेत्रों के लाखो लोगों की आस्था और विश्वास का केंद्र है।

फोटो गैलरी

  • भयहरण नाथ
  • भयहरण नाथ

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

यह मंदिर पहुचने के लिए सबसे नजदीक वायु सेवा लखनऊ में स्थित हैं ,जो की प्रतापगढ़ जिले से 180 कि० मी० की दूरी पर स्थित हैं |

ट्रेन द्वारा

यह मंदिर प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से 32 कि० मी० की दूरी पर स्थित हैं |

सड़क के द्वारा

यह मंदिर प्रतापगढ़ बस स्टेशन से 32 कि० मी० की दूरी पर स्थित हैं |